जमीन पट्टा करने के नाम पर लेखपाल ने लिए 60 हजार रुपए की रिश्वत, किसान ने लगाया आरोप

जमीन पट्टा करने के नाम पर लेखपाल ने लिए 60 हजार रुपए की रिश्वत, किसान ने लगाया आरोप

गाजीपुर। सदर तहसील अरखपुर गांव निवासी एक किसान ने लेखपाल के ऊपर जमीन पट्टा करने के नाम पर 60 हजार लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मंगलवार को कासिमाबाद तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देकर पर कार्रवाई के साथ ही पैसा वापस दिलाने का मांग की है।

मामला सदर तहसील के अरखपुर गांव का है। किसान दूधनाथ राम ने मंगलवार को कासिमाबाद तहसीलदार जया सिंह को प्रार्थना पत्र दिया। पत्र के माध्यम से किसान ने लेखपाल नीलम संजीव रेड्डी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दूधनाथ राम का आरोप है कि लेखपाल नीलम संजीव रेड्डी गाजीपुर सदर तहसील अरखपुर मौजे पर तैनाती के समय जमीन पट्टा करने के लिए मुझसे 60 हजार नगद लिए थे। जिसमें कुछ रुपए मैं उनके बैंक खाते में भी दिया। इसकी रसीद भी मेरे पास है।

शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई
लेखपाल नीलम संजीव रेड्डी का स्थानांतरण कासिमाबाद तहसील हो गया। फिर जमीन पट्टा नहीं कर पाए। अब मैं अपना पैसा वापस मांग रहा हूं तो वह जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यही नहीं, कुछ पैसा मैं लेखपाल नीलम संजीव रेड्डी के बैंक खाते में भी दिया है। जिसका भी प्रमाण पत्र मेरे पास है। बता दें कि लेखपाल नीलम संजीव रेड्डी जबसे कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के उरहा जगदीशपुर में तैनात हैं। इनके ऊपर नशे की हालत में हमेशा रहने का आरोप लग चुका है। इनकी शिकायत जिलाधिकारी से शिकायतकर्ताओं ने भी की है। इसके बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है।

किसान दूधनाथ राम ने बताया कि 2 जनवरी को मेरी पोती की शादी थी। मैं इनसे काफी निवेदन करके पैसा वापस मांगा था, लेकिन यह मुझे डांट कर भगा दे रहे हैं। गलत मुकदमे में फंसाने का धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में तहसीलदार जया सिंह ने बताया कि प्रकरण गंभीर है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने