जौनपुर। अब ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार व चौराहों पर रात में अंधेरा नहीं होगा बल्कि वह दूधिया रोशनी से जगमगाएंगे। 157 हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। इसको लेकर जिला पंचायत की तरफ से 7.72 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है।
दो से तीन माह में काम पूरा हो जाएगा।
एक सेट में लगी होंगी 10 लाइट
जिला पंचायत के अनुसार, 157 हाईमास्ट लगाई जा रही है। इसमें सबसे बड़ी एक लाइट की कीमत 6.91 लाख रुपये है, इसके एक सेट में 10 लाइट लगी होती हैं। जिससे आस-पास क्षेत्र में ज्यादा दूर तक प्रकाश फैलता है। इसके अलावा वहीं 156 लाइट में प्रत्येक की कीमत 4.91 लाख रुपये है। इसके एक सेट में छह लाइटें लगी होंगी। इन सभी हाईमास्ट लाइट का पोल 17 मीटर का होगा। इसमें लाइट से लेकर खंभा, पैलेस्टल यानी चबूतरा होगा, जो आरसीसी की ढलाई से तैयार होगा।
जिला पंचायत के पंचम राज्य वित्त के बजट से ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार व चौराहों पर 157 हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। इसकी कुल लागत सात करोड़ 72 लाख 62 हजार है। इसका विज्ञापन निकालकर निविदा की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। दो से तीन माह में कार्य पूरा कर लिया जाएगा। - जेपी मौर्या, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत। साभार ए. यू।
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें