डीएम ने की समीक्षा बैठक,अधिशासी अभियंता का रोका वेतन,कृषि निदेशक को लगाई फटकार

डीएम ने की समीक्षा बैठक,अधिशासी अभियंता का रोका वेतन,कृषि निदेशक को लगाई फटकार

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिया कि कृषि से संबंधित समस्त योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष त्वरित गति से पूर्ण कराएं। सोलर पंप लगाने के कार्य में लक्ष्य प्राप्त न होने पर फटकार लगाते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि तेजी से कार्य करते हुए लक्ष्य पूर्ण करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने शारदा सहायक खंड-36 के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार पर बैठक में अनुपस्थित होने के कारण एक दिन का वेतन बाधित करने के साथ ही स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
एडीपीआरओ को निर्देशित किया कि सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई कराकर लोगों को इसका प्रयोग करने के लिए जागरुक करें। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत भवन के कार्यों के गुणवत्ता की जांच जिला स्तरीय अधिकारियों की कमेटी बनाते हुए कराई जाए। सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान चेकडैम के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए एक्सईएन सिंचाई को निर्देश दिया कि सभी नहरों में टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि निवेश मित्र और झटपट पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को समयसीमा के अंदर निस्तारित करें। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़कों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि शीतलहर समाप्त होते ही सड़कों की पेटिंग का कार्य शुरू कर दिया जाए। नगरीय व ग्रामीण स्वच्छता के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए समस्त ईओ को निर्देशित किया कि डोर-टू-डोर कूड़े का उठान सुनिश्चित कराएं। अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि सीवर लाइन डालते समय जिन सड़कों को खोदा गया है, उन्हें तत्काल ठीक कराएं। इस मौके पर सीडीओ साईं तेजा सीलम, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, डीएसटीओ आरडी यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला आदि रहीं। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने