सीएमओ ने पीएचसी का किया निरीक्षण,फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दी जा रही प्रशिक्षण के बारे में ली जानकारी

सीएमओ ने पीएचसी का किया निरीक्षण,फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दी जा रही प्रशिक्षण के बारे में ली जानकारी

जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) मातापुर का निरीक्षण किया। इस मौके पर मौजूद नगरीय स्वास्थ्य समन्वयक (यूएचसी) प्रवीन कुमार पाठक तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) डा. गजेन्द्र सिंह से फाइलेरिया उन्मूलन के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान के अंतर्गत आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा एएनएम को दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली।

सीएमओ ने प्रशिक्षण ले रहीं आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा एएनएम से उनकी जानकारी का स्तर परखने का प्रयास किया। सीएमओ ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत वितरित होने वाली दवाओं डीईसी तथा एलबेंडाजोल के बारे में उनसे पूछताछ की। उनसे पूछा कि किस उम्र के लोगों को कितनी मात्रा में दवा देनी चाहिए। प्रशिक्षण मात्र एक दिन के लिए ही आयोजित किया गया था जिसमें दो सत्रों में कुल 114 आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम ने भाग लिया।

सीएमओ ने दो महिलाओं की नसबंदी की

जौनपुर। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ ने दो, जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. तबस्सुम बानो ने एक, डा. शिल्पी ने दो तथा डा. आरके गुप्ता ने एक महिला की नसबंदी की। जिला महिला अस्पताल में हर दिन नसबंदी की सेवा दी जाती है जबकि ब्लाकों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियत सेवा दिवस पर ही यह सुविधा मिलती है। साभार एचटी।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने