जौनपुर। जिले के विभिन्न थानों पर तैनाती रहे प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार राय, तैनात उन थाना क्षेत्रों में समस्या निस्तारण अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई तथा थानें के विकास में अपनी सरहनीय व अमिट छाप देकर, विकास ब्यवस्था को जिलेभर में एक अलग मिशाल सी पहचान बनाए रहें। जनता की मानें व उनके मुख की बात करें तो जहां थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय जौनपुर जिले में तैनात रहते हुए अपराधियों की शामत रहे वहीं थाने के विकास पुरूष के रूप में क्षेत्र की हर
जनता हर समय संबोधित करती रही। जिले में आकलन करते हुए देखा गया कि जिन जिन थाने पर संतोष राय की तैनाती उन थानों की तकदीर तथा तस्वीर दोनों ही बदल गई। जो थानें पहले कबाड़ खाने व चिडिय़ा घर की तरह लगते थे। वह तैनाती के बाद से ब्यवस्थाओ से सुदृढ़ मोहक भव्य रूप में हमेशा के लिए दिखने लगा। जिनका जीता जागता उदाहरण महाराजगंज, सिकरारा के साथ जिले के विभिन्न थानें हैं। जन संवाद कि बात करें तो जिन स्थानों पर तैनाती हुई वहां अधिकतर पहले या दुसरे विकास करनेवाले प्रभारी रहे जिन्होंने थाने के कायाकल्प, प्रशासनिक व्यवस्था व समस्या निस्तारण, तथा अपराधीयो पर अंकु लगाने में सफलतम अधिकारी रहे।
जौनपुर में रहते हुए निरंतर तीन करोना महामारी से लेकर विभिन्न विषम, कठिन परिस्थितियों में अपने जान की परवाह किए बगैर निष्ठा पुर्वक सेवा देते हुए एक कीर्तिमान बनाएं रहे। विभागीय हस्तांतरण में गाजीपुर जिले को सवांरने की मंशा अनुरूप प्रशासन वर्तमान में संतोष कुमार राय को गाजीपुर जिले के रामपुर मांझा थाने के प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात किया है। जहां प्रभारी निरीक्षक द्वारा बहुत कम समय अपराध व अपराधीयो पर अंकुश लगाने के साथ ही समस्या निस्तारण का बेमिसाल वातावरण बना रखा है।
एसे लोगो को शासन तथा प्रशासन हमेशा सम्मानित करते हुए अन्य अधिकारियों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करती है साथ ही जनता के प्रशंसा को प्रशासनिक सम्मानित चिन्ह से नवाजती है। इन्हें राष्ट्रीय पर्व या जिले में बड़े कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत व पदक भेंट करती है। बताते चलें कि देश के राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के पावन अवसर पर गृहमंत्रालय भारत सरकार द्वारा उपरोक्त गुणों को आत्मसात करने वाले प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार राय को पदक देते हुए पुरस्कृत किया है। जिस पदक को बिते पर्व पर उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की गरिमामय उपस्थिति में जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के हाथों संतोष कुमार राय को पदक देकर सम्मानित किया गया है। जहां पदक से जवाजे जाने की सूचना होने पर पुलिस विभाग के साथ ही गाजीपुर जिले की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं जौनपुर जिले के विभिन्न थानों व जिले भर के लोगों में खुशी का ठीकाना ही नहीं थम रहा। लोगों में जश्न का माहौल बना हुआ है दूरभाष आदि से बधाई का सिलसिला बना है। इसका बड़ा कारण प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार राय की कार्यशैली जनता में त्वरित समस्या निस्तारण व निष्पक्ष सहयोग बेहतरीन कार्यशैली व कर्तव्यनिष्ठ पद इमानदारी है। इस बड़े सम्मान से नवाजे जाने के पश्चात संतोष कुमार राय द्वारा इन सब का पूरा श्रेय माता-पिता, गुरु, शासन प्रशासन, मित्रगण व शुभचिंतकों आदि को ही दिया है यह भी अपने आप में हृदय स्पर्शी व मिशाल भरी बात प्रस्तुत हो रही है।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें