जौनपुर । लाइन बाजार थाना क्षेत्र में धर्म छिपाकर युवती से दोस्ती करने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक, उसकी मां व एक अन्य युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसके ही खाते से बाइक फाइनेंस कराई और वापस मांगने पर श्रद्धा की तरह कई टुकड़े करने की धमकी भी दी।
इस दौरान आधार कार्ड जमा करते समय पता चला कि वह कार्तिकेय नहीं बल्कि अब्दुल कादिर शेख उर्फ फैसल निवासी बाबूपुर जफराबाद, जौनपुर है। दूसरे धर्म का होने पर युवती को झटका लगा। जब युवती ने शादी न करने की बात कहते हुए बाइक वापस मांगी तो आरोपी ने उसे वीडियो वायरल करने और श्रद्धा की तरह टुकड़े करने की धमकी दी।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी अब्दुल कादिर शेख उर्फ फैसल, उसकी मां और एक युवती के खिलाफ दुष्कर्म, षड़यंत्र करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। लाइनबाजार थाने के प्रभारी आदेश त्यागी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उसकी मां को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें