जौनपुर। जिले के मेधावियों का चयन समीक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है। उनके चयन से परिवार के साथ ही शुभचिंतकों में खुशी है। लोगों ने फोन पर दोनों को बधाई जफराबाद निवासी अभय सिंह की पुत्री हर्षिता सिंह और गोहदा निवासी रामआसरे पटेल की पुत्री निशा पटेल का चयन समीक्षा अधिकारी के पद पर होने से परिवार में खुशी है।
हर्षिता हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई जौनपुर के हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल से करने के बाद प्रसाद इंस्टीट्यूट से बी फार्मा और पुणे से एम फार्मा किया।
उसके बाद तैयारी के लिए दिल्ली चली गई और तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की।
अरुण कुमार बने समीक्षा अधिकारी
जफराबाद जौनपुर।क्षेत्र के चकताली गांव निवासी अरुण कुमार यादव पुत्र बासुदेव यादव समीक्षा अधिकारी पद पर चयनित हुए।उनके इस सफलता से क्षेत्र में खुशी व्याप्त है।
अरुण कुमार यादव हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा राधिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल जौनपुर तथा स्नातक की पढ़ाई इलाहाबाद हुई।अरुण कुमार के पिता बासुदेव यादव प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त होकर वर्तमान में देव चिल्ड्रन स्कूल के प्रबन्धक हैं।अरुण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा गुरुजनों को दिया।
इसी तरह बक्शा दरियावगंज गांव की ममता यादव का चयन समीक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है। बदलापुर के मुरादपुर कोटिला निवासी कैलाश यादव की पुत्री ममता की शादी दरियावगंज गांव निवासी विकास यादव के साथ वर्ष 2010 में हुई। ममता पति के साथ प्रयागराज में रहकर दृष्टि आईएएस कोचिंग संस्थान में तैयारी कर रही थीं।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें