परिवहन एवं आबकारी विभाग में लक्ष्य से कम वसूली पर जिलाधिकारी ने जताई कड़ी नाराजगी

परिवहन एवं आबकारी विभाग में लक्ष्य से कम वसूली पर जिलाधिकारी ने जताई कड़ी नाराजगी

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को विकास भवन के सभागार में कर करेत्तर कार्यों की समीक्षा बैठक में परिवहन एवं आबकारी विभाग में लक्ष्य से कम वसूली पर बिफरे पड़े और निर्देश दिया कि वसूली में वृद्धि लायें।

समीक्षा बैठक में अवैध शराब बेचने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने और बिजली चोरी रोकने को निर्देश दिए। व्यापार कर की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि व्यापार मंडल के साथ बैठक कर विभाग को पॉलिसी के बारे में बताएं और रेवेन्यू बढ़ाएं। ग्रामीण इलाकों में जेसीबी से खुदाई करने वालों पर मानीटरिंग करने का भी निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सभी ईओ को निर्देश दिया कि राजस्व वसूली में वृद्धि लाएं। गृहकर, जलकर सहित सभी मदों में नियमित रूप से वसूली की जाये। नगर पंचायत मड़ियाहूं और नगरपालिका परिषद जौनपुर की लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम होने पर नोटिस देने को कहा। ईओ बदलापुर को नगर पंचायत में गृहकर वसूली का कार्य शुरू करने के और बाट मांप के अधिकारियों को उचित दर की दुकानों के साथ अन्य दुकानों का निरीक्षण करने और घटतौली पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, सीआरओ गणेश प्रसाद सहित अन्य रहे।

ठंड में अलाव जलता रहे: डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन के सभागार में नगर निकायों के प्रशासकों एवं अधिशासी अधिकारियों बैठक हुई।

प्रशासकों को निर्देश दिया कि अपने-अपने नगर निकायों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लें। कार्यालय में प्रशासक अपना नाम एवं मोबाइल नंबर लिखवाएं। सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर निकायों में अलाव जलता रहे। गरीब असहाय लोगों को कंबल का वितरण किया जाए। अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण कराएं। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने