अजब गजब। पिछले दिनों चीता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह तेजी से दौड़ रहा था. उसकी भयानक दौड़ को देखकर लोग हैरत में पड़ गए थे.
इसी कड़ी में चीता का अगला वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि उसने एक बाज को कैसे सबक सिखाया और पलक झपकते ही उसकी जान ले ली.
चीता खड़ा हुआ है और पीछे से..
बाज जैसे ही एक पेड़ पर जाकर बैठा
इसके बाद चीते को तगड़ा गुस्सा आ गया. उसने इंतजार किया और बाज जैसे ही एक पेड़ पर जाकर बैठा, वह पलक झपकते ही पेड़ की डाल पर पहुंच गया और उसने दोनों पंजों से बाज को लपेट लिया. तत्काल उसे जमीन पर पटक दिया, इसके बाद बाद उसके चंगुल से निकल नहीं पाया.
उसके प्राण पखेरू उड़ गए!
यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, इस पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया. वीडियो का दूसरा हिस्सा हालांकि बहुत साफ नहीं नजर आ रहा है इसलिए लोग पूछ रहे हैं कि क्या वही पक्षी है जिसने चीते को परेशान किया था. फिलहाल इस वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं. साभार ज़ी मीडिया।
देखिए वायरल वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/CnhM6JeIihF/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें