मथुरा। जिले के मांट में यू ट्यूब पर व्यूअर बढ़ाने के लिए दो यू ट्यूबर पर सांपो की जिंदगी से खिलबाड़ करने का आरोप लगाते हुए जौनपुर की रेस्क्यू टीम के सदस्य ने मांट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना क्षेत्र के गांव नगला सीरिया निवासी रवि यू ट्यूबर है। उसने गत वर्ष 3 सितम्बर को यू ट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था। जिसमें गांव के ही एक कुआं से इस्पेक्टिकल कोबरा को रेस्क्यू करते हुए दिखाया गया था। कुछ दिनों बाद ही इसी कुआं के अंदर से जौनपुर जिले के बेलापुर बक्सा निवासी यू ट्यूबर मुरलीधर यादव ने 13 सांपों को रेस्क्यू करने का वीडियो 31 अक्तूबर को यू ट्यूब पर अपलोड किया।
जीव जन्तु व पर्यावरण को बचाने के लिए काम करने वाली जौनपुर रेस्क्यू टीम के सदस्य सन्दीप यादव निवासी खुशहूपुर जिला जौनपुर का दावा है कि इतने कम अंतराल में एक ही कुआं में इतने सांप नहीं गिर सकते। इसमें 10 कामन करैत, 2 इंडियन इस्पेक्टिकल कोबरा व एक धामण का रेस्क्यू दिखाया गया था। आरोप है कि यू ट्यूब पर व्यूअर पाने के लिए ग्रामीण, छात्र व पुलिस को मुरलीधर व रवि ने एकत्रित कर लिया। इसमें कोई दुर्घटना भी हो सकती थी। इस वीडियो में कई सांपों को आपस में लड़ते हुए दिखाया गया, पर किसी सांप को चोट नहीं आयी। इससे साफ है कि सभी सांपों के शायद दांत तोड़ दिए गए थे। वहीं रेस्क्यू के दौरान कुआं में दुर्लभ प्रजाति के सांप करैत की मौत हो गयी।
सन्दीप यादव ने दोनों यू ट्यूबर के खिलाफ वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम की धारा 9 व 51, पशुओं के खिलाफ क्रूरता का निवारण अधिनियम व आईपीसी की धारा 429 के तहत मांट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें