महराजगंज और बदलापुर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

महराजगंज और बदलापुर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

जौनपुर । महराजगंज और बदलापुर थाना क्षेत्रों में लूट व छिनैती के आरोपी बदमाशों से शनिवार की रात में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर अंडरपास के समीप हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

एक बदमाश को गोली लगी है। एक आरोपी फरार हो गया।

गुप्त सूचना पर शनिवार की रात बदलापुर व महराजगंज थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने घनश्यामपुर अंडरपास के पास घेराबंदी की। तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग गुजरे। रोकने का इशारा करने पर बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी। तीनों गिर गए। दौड़ाकर पुलिस ने घायल बदमाश और उसके एक साथी को पकड़ लिया लेकिन एक फरार हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रजनीश उर्फ रीशु खरवार निवासी करनपुर के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। उसका साथी संग्राम सिंह निवासी ग्राम ढेमा को भी गिरफ्तार किया गया है। तीसरा बदमाश प्रिंस यादव निवासी ग्राम तियरा फरार हो गया। उनसे एक तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा, एक बाइक, चार मोबाइल और 11900 रुपये बरामद किए गए हैं। साभार ए. यू।

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने