जौनपुर । महराजगंज और बदलापुर थाना क्षेत्रों में लूट व छिनैती के आरोपी बदमाशों से शनिवार की रात में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर अंडरपास के समीप हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
एक बदमाश को गोली लगी है। एक आरोपी फरार हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रजनीश उर्फ रीशु खरवार निवासी करनपुर के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। उसका साथी संग्राम सिंह निवासी ग्राम ढेमा को भी गिरफ्तार किया गया है। तीसरा बदमाश प्रिंस यादव निवासी ग्राम तियरा फरार हो गया। उनसे एक तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा, एक बाइक, चार मोबाइल और 11900 रुपये बरामद किए गए हैं। साभार ए. यू।
![]() |
पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें