मानसिक रूप से बीमार बालिका की रस्सी से गला कसकर हत्या,शव देख क्षेत्र में फैली सनसनी

मानसिक रूप से बीमार बालिका की रस्सी से गला कसकर हत्या,शव देख क्षेत्र में फैली सनसनी

गाजीपुर। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर कुसुम गांव में शुक्रवार की शाम मानसिक रूप से बीमार ने एक बालिका की रस्सी से गला कसकर हत्याकर दी। शव देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इधर परिजनों के रोने-बिलखने से चीख-पुकार मच गई।

मुहम्मदपुर कुसुम निवासी महेंद्र चौहान की पुत्री सुमन चौहान अपने चाचा नारद चौहान के पुत्र के तिलकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने एक माह पूर्व आई थी। दोपहर करीब दो बजे के पड़ोस की ही एक किशोरी पायल (2) को अपने साथ खेलने के लिए ले गई थी। शाम तक पायल के घर पर न होने से आशंकित नाना महेंद्र चौहान और परिजन शाम चार बजे से बालिका की तलाश करने लगे। इसी दौरान घर के दक्षिण तरफ मासूम पायल का शव देख कोहराम मच गया। मृतका के गले पर रस्सियों के निशान पड़े थे। सूचना मिलते ही कोतवाल कमलेश पाल के नेतृत्व में पुलिस जुट गई। पुलिस ने छानबीन में पाया कि किशोरी गुमसुम बैठी थी। पुलिस की पूछताछ में उसके पिता ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से वाराणसी से मानसिक रूप से बीमार होने पर इलाज चल रहा है। पुलिस किशोरी से घटना के संदर्भ में पूछने का प्रयास की, लेकिन वह कुछ बोलने की हालत में नहीं थी।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बलिराम घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर छानबीन शुरू कर दी। कासिमाबाद कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि किशोरी बीमार रहती है, जिसका इलाज चल रहा है। वह मासूम को खेलने के लिए अपने साथ ले गई थी और हत्या कर दी हैं। मृतका के परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साभार ए.यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने