शिक्षिका ने प्रधान प्रतिनिधि पर मारपीट एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का लगाया आरोप

शिक्षिका ने प्रधान प्रतिनिधि पर मारपीट एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का लगाया आरोप

आजमगढ़ । शिक्षिका ने प्रधान प्रतिनिधि पर मारपीट का आरोप लगाया है। शिक्षिका रीता कुमार ने कहा कि बीएसए की मीटिंग के दौरान प्रधान प्रतिनिधि विजय चंद यादव ने बहस करने के साथ ही मारपीट की। जिसके बाद जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौच देकर जान से मारने की धमकी दी। शिक्षिका बिलरियागंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पांती खुर्द में तैनात है।

हाथ मरोड़ने का लगाया आरोप

मामले में सोमवार देर रात शिक्षिका ने एसपी अनुराग आर्य से मिलकर शिकायत की है। शिकायत में बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय चंद यादव स्कूल में आकर बहस करने लगे और अपशब्दों का प्रयोग किया। प्रधानाध्यापिका ने धक्का देकर गिराने और हाथ मरोड़ ने का भी आरोप लगाया।

पुलिस को दिए शिकायती पत्र में प्रधानाध्यापिका का कहना है कि इस मामले में सिधारी थाने में शिकायत भी दी गई हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है। पीड़ित शिक्षिका का कहना है कि आरोपी विजय चंद यादव मुझे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने