आजमगढ़ । जिले के निजामाबाद तहसील के फरिहां चौक के पास मोहम्मदपुर तालाब में डूबकर युवक की मौत हो गई। यह हादसा देर रात का बताया जा रहा है। नव वर्ष को दोपहर 11 बजे इस बात की जानकारी गांव के प्रधान ने पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से युवक के शव को बाहर निकलवाया।
मृतक युवक की पहचान शोएब ( 34) के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग मौके पर जमा हो गए। हालांकि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि किस कारण से यह मौत हुई है।
10 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान
घटनास्थल से 10 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान भी है। इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। स्थानीय कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है शौच के लिए व्यक्ति तालाब के पास गया हूं और पैर फिसल गया हो जिससे उसकी मौत हो गई हो। फरिहां चौकी के इंचार्ज सुलतान सिंह ने बताया कि मृतक युवक के मां-बाप का निधन हो चुका है।
मृतक युवक के परिजन मांग कर खाते थे। युवक काफी नशेड़ी था और दिन बार नशे में ही रहता था। हो सकता है कि रात में नशे की हालत में तालाब के पास गया हो और पैर फिसल गया हो जिस कारण यह हादसा हुआ। हालांकि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें