युवक की वेशभूषा में युवती से शादी करने पहुंची युवती,महिलाओं ने उतरवाए कपड़े, सामने आया सच

युवक की वेशभूषा में युवती से शादी करने पहुंची युवती,महिलाओं ने उतरवाए कपड़े, सामने आया सच

रामगढ़। झारखंड में रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र के जाराडीह गांव में एक युवती गुरुवार को युवक की वेशभूषा में एक आदिवासी युवती से शादी करने पहुंच गई।

युवती ने लड़की वालों से मोबाइल पर ही शादी के लिए संपर्क किया था। लड़की वालों को उसने एक मध्यस्थ से कहलवाया था कि लड़का बाहर में काम करता है इसलिए एक ही दिन में लग्न और विवाह होगा। गुरुवार देर रात शादी के लिए दूल्हे के वेश में युवती बरातियों के साथ दुल्हन के घर पहुंच गई।

मंडल में उपस्थित महिलाओं ने उतरवाए दूल्‍हा बनी युवती के कपड़े

शादी के मंडप में बैठने के बाद ग्रामीणों को उसका हुलिया और नैन-नक्श देखकर शक हुआ। इसके बाद वहां उपस्थित महिलाओं ने दूल्हा बनी युवती से यह बात कही और उसके पुरुष होने का प्रमाण देने को कहा। महिलाएं उस पर कपड़े उतारने का दबाव बनाने लगीं। काफी ना-नुकुर के बाद आखिरकार दूल्हा बन कर आई युवती को कपड़ा उतारना पड़ा। इसके साथ ही उसका सच भी लोगों के सामने आ गया।

हंगामे के बीच युवती को किया गया पुलिस के हवाले

हो-हंगामे के बीच मौके का फायदा उठाकर उसके साथ आए बाराती भाग निकले, जबकि ग्रामीणों ने दूल्हा बनी युवती को पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के क्रम में युवती खुद को कभी बोकारो जिले के कसमार क्षेत्र की, तो कभी बोकारो शहर की निवासी बताया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है उसके ऐसा करने के पीछे की वजह क्‍या रही है। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने