अजब गजब। जंगल के सफर पर जब आप निकलते हैं तो आपको कई सारे जानवर देखने को मिलते हैं. अलग अलग जानवर देखकर आप सभी काफी खुश होते हैं लेकिन क्या हो अगर एक चीता आपकी गाड़ी में आकर बैठ जाए.
ऐसा ही एक वीडियो हम आपको आज दिखाने जा रहे हैं जिसमें चीता गाड़ी के अंदर कूद कर बैठ जाता है. चीते को देखा अपनी अपनी सोच रोककर बिना हिले वीडियो बनाता है.
नारनपुरा इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी गाड़ी के अंदर बैठा हुआ है और अचानक से बैक सीट पर एक चीता आकर बैठ जाता है. चीते को देखकर आदमी हक्का-बक्का रह जाता है और बिना हिले डोले उसकी वीडियो बनाने लगता है. वीडियो देखने के बाद आप भी अपनी सांसे रोक लेंगे. हालांकि चीता उस आदमी को कुछ नहीं करता.
इस वीडियो को आप ट्विटर पेज Tansu YEGEN पर देख सकते हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे कि इस खूंखार चीते ने आदमी को बिल्कुल नुकसान नहीं पहुंचाया अगर आदमी कुछ हलचल करता तो चीता उसे नुकसान पहुंचा सकता था लेकिन आदमी ने बड़े ही इत्मीनान से काम लिया और बिना हिले डोले उसका पूरा वीडियो बनाया. साभार टीवीएन।
देखिए विडियो👇
https://twitter.com/TansuYegen/status/1601939967810355202?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें