घने कोहरे के कारण एक दूसरे से टकराए आठ वाहन,आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल

घने कोहरे के कारण एक दूसरे से टकराए आठ वाहन,आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर बैजाबाद गांव के पास सोमवार की सुबह घने कोहरे के कारण आठ वाहन एक के बाद एक दूसरे से टकरा गए। इस घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

मौके पर अफरा तफरी मच गयी। चीख पुकार सुन आस-पास के लोग दौड़ पड़े। वाहनों में फंसे लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला गया। पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंच गयी और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। हादसें के बाद जौनपुर वाराणसी मार्ग जाम हो गया था। जिसे

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से बहाल कराया। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटाया गया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब छह बजे बैजाबाद गांव के पास लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही पिकअप ट्रक से टकरा गई।उसके बाद उस पिकअप से ट्रक फिर ट्रक फिर चार कारे आकर उसी में टकराती गयी। कुछ वाहन तो डिवाइडर पर चढ़ कर दूसरे तरफ के सड़क पर पहुंच गए।दुर्घटना में एक कार में महराजगंज के प्रदीप जायसवाल, श्रीजल जायसवाल, नीलम जायसवाल, कलावती जायसवाल तथा चार अन्य घायल हो गए।घटना की आवाज सुनकर आस पास के गांवों के सैकड़ो लोग मौके ओर पहुंच गए।थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी भी तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया।जेसीबी को बुलवाकर दुर्घटना ग्रस्त वाहनो को हाइवे से हटवाया।तब जाकर आवागमन शुरू हो पाया। घटना के कारण डेढ़ घण्टे तक जाम की स्थिति बनी रही। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने