जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जासोपुर बाजार में बुधवार को निर्माणाधीन पानी की टंकी का छज्जा गिरने से चार श्रमिक मलबे के नीचे दबने से घायल हो गए। इसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाद ठेकेदार मौके से भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार घटिया सामग्री से निर्माण करा रहा था।
जासोपुर में जल निगम विभाग पानी की टंकी का निर्माण करा रहा है। कार्य के दौरान बुधवार की शाम चार बजे अचानक दो निर्माणाधीन छज्जा गिर पड़ा। जिसकी चपेट में चार श्रमिक आ गए। जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसमें बसीरपुर निवासी चंदन (40) व अतरही निवासी सोनू (30) गंभीर रूप से घायल हैं। इनके अलावा दो अन्य श्रमिकों को हल्की चोटें आईं हैं। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों घायलों को बाहर निकाल कर व एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए करंजाकला स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। जहां चिकित्सकों ने दो घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। श्रमिकों ने काम रोककर ठेकेदार की खोजबीन शुरू की, लेकिन ठेकेदार मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। साभार ए. यू।
 |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें