डीजल भराने के बाद पैसे मांगने को लेकर हुए विवाद में कार सवार युवकों ने मारा चाकू

डीजल भराने के बाद पैसे मांगने को लेकर हुए विवाद में कार सवार युवकों ने मारा चाकू

जौनपुर। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के हैदरपुर बाजार में बृहस्पतिवार को डीजल भराने के बाद पैसे मांगने पर कार सवार युवकों और दुकानदार में विवाद हो गया। बीच बचाव करने पहुंचे दुकानदार के चचेरे भाई के पेट में कार सवार युवकों ने चाकू घोंप दिया।

उसे निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित के चाचा की तहरीर पर तेजी बाजार थाने में तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हैदरपुर गांव निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके भतीजे विजय सिंह की दुकान पर कुछ युवक कार में डीजल भरवाने आए थे। डीजल भरवाने के बाद जब विजय ने पैसा मांगा तो सवार युवक विवाद करने लगे। विवाद बढ़ा तो उन्होंने विजय की पिटाई शुरू दी। घटना की जानकारी मिलने पर विजय का चचेरा भाई कुंदन सिंह पहुंच गया और बीच बचाव करने लगा। इसी दौरान एक युवक ने कुंदन के पेट में चाकू घोंप दिया।
इसके बाद आरोपी भाग गए। परिजन खून से लथपथ कुंदन को अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसे बीएचयू रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष तेजी बाजार संतोष पाठक ने बताया कि मामले में धीरज सिंह, मन्नू सिंह व सत्यम सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने