बनवासी की ईट से कुच-कुच कर हत्या, शव निर्वस्त्र हालत में झाड़ी में मिला,हत्या में प्रयुक्त ईट बरामद

बनवासी की ईट से कुच-कुच कर हत्या, शव निर्वस्त्र हालत में झाड़ी में मिला,हत्या में प्रयुक्त ईट बरामद

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के सरायविक्रम गांव में शनिवार की रात वनवासी युवक की ईंट से सिर पर वारकर हत्या कर शव झाड़ी में फेंक दिया गया। रविवार को सुबह सूचना पर पुलिस पहुंची।

युवक की पत्नी की तहरीर पर गांव के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

सरायविक्रम गांव निवासी पंधारी वनवासी (40) शनिवार को गांव के दो युवकों के साथ कहीं निकला था। पंधारी की पत्नी छन्नो बच्चों को लेकर रिश्तेदारी में गई थी। रविवार की सुबह गांव के दक्षिण तरफ घर के पास झाड़ी में पंधारी का निर्वस्त्र शव मिला। उसका सिर ईंट से कुचल दिया गया था। जहां शव मिला वहां से कुछ दूरी पर खून के धब्बे मिले। हत्या में प्रयुक्त ईंट भी पास ही से बरामद हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि रात आठ बजे तक पंधारी गांव के कुछ लोगों के साथ था। उसके बाद क्या हुआ किसी को पता नहीं। पत्नी छन्नो ने आरोप लगाया कि गांव के ही कोविंदा और बउआ ने शराब पिलाकर हत्या की है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पंधारी की पत्नी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीओ अशोक सिंह ने कहा कि घटना का शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने