जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के सरायविक्रम गांव में शनिवार की रात वनवासी युवक की ईंट से सिर पर वारकर हत्या कर शव झाड़ी में फेंक दिया गया। रविवार को सुबह सूचना पर पुलिस पहुंची।
युवक की पत्नी की तहरीर पर गांव के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि रात आठ बजे तक पंधारी गांव के कुछ लोगों के साथ था। उसके बाद क्या हुआ किसी को पता नहीं। पत्नी छन्नो ने आरोप लगाया कि गांव के ही कोविंदा और बउआ ने शराब पिलाकर हत्या की है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पंधारी की पत्नी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीओ अशोक सिंह ने कहा कि घटना का शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा। साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें