एसएसपी ने ने कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर,इस थानेदार का गैर जनपद हुआ स्थांतरण

एसएसपी ने ने कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर,इस थानेदार का गैर जनपद हुआ स्थांतरण

जौनपुर। एसपी अजय कुमार साहनी ने कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर कर दिया है ।  तबादले में मछलीशहर प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक को गौराबादशाहपुर के प्रभारी निरीक्षक बनाया गया वही गौराबादशाहपुर के थानाध्यक्ष विक्रम सिंह को सरपतहा थाना की मिली कमान दिया । 

खुटहन के थानाध्यक्ष किशोर कुमार को प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर की मिली है , सरपतहा थानेदार संजय सिंह का गैर जनपद तबादला हो गया है। विनय कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नेवढ़िया बनाए गए। व थानाध्यक्ष नेवढ़िया अंगद कुमार को गौराबादशाहपुर थाने का क्राइम इंसपेक्टर का चार्ज मिला है राजेश यादव को खुटहन थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने