गैंगेस्टर के तीन वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार एवं चोरी के विभिन्न मामले में शामिल आरोपी गिरफ्तार

गैंगेस्टर के तीन वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार एवं चोरी के विभिन्न मामले में शामिल आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। लाइनबाजार थाने की पुलिस ने गुरुवार को रोडवेज बस स्टैण्ड से गैंगेस्टर के तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों 20-20 हजार के इनामियां है। पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार आदेश कुमार त्यागी ने बताया कि वह हमराहियों के जेसीस चौराहे पर संदिग्धों को चेक कर रहे थे कि मुखबीर से सूचना मिली कि गैंगेस्टर एक्ट के इनामीयां घोषित 3 बदमाश रोडवेज बस स्टैण्ड पर खड़े हैं और कही भागने के फिराक में हैं। मौके पर पहुंचकर तीनो को गिरफ्तार किया गया। तीनों ने अपना नाम अशोक यादव पुत्र आद्या प्रसाद यादव निवासी चांदपुर थाना लाइन बाजार, धर्मेन्द्र यादव पुत्र जवाहर लाल यादव निवासी जमुनीपुर दरियावगंज थाना बक्शा व संतोष कुमार यादव पुत्र संकठा प्रसाद यादव निवासी चांदपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर बताया। गिरफ्तारी के दौरान चौकी प्रभारी टीडी कालेज थाना लाइनबाजार आशुतोष कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

वही दूसरी ओर बक्सा थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने अपने टीम के साथ मिलकर मई मोड़ हाइवे के पास से वाहन चोरी , मोबाइल , चोरी व घर में घुसकर चोरी करने वाले प्रदीप चौहान पुत्र छत्रधारी चौहान ग्राम गनापुर थाना सिकरारा जौनपुर व अनुज चौहान पुत्र स्व. सीताराम चौहान ग्राम ढेमा थाना बदलापुर जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से चार मोबाइल व आधार कार्ड व तीन हजार रूपया नकद बरामद किया गया। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने