एडवोकेट अतुल कुमार सोनकर पुनः बने दीवानी न्यायलय के शपथ आयुक्त

एडवोकेट अतुल कुमार सोनकर पुनः बने दीवानी न्यायलय के शपथ आयुक्त

जौनपुर । दीवानी न्यायालय जौनपुर ने शपथ आयुक्त, साधारण आयुक्त, सर्वे आयुक्त, न्याय मित्र आदि की जिला जज जौनपुर ने लिस्ट किया जारी जिसमें कई अधिवक्ताओं को स्थान मिला है। इसी क्रम में दिनांक 11 जनवरी को जिला जज ने पुनः अतुल कुमार सोनकर के काम को देखते हुए फिर शपथ आयुक्त चुना।

न्यायालयों में प्रस्तुत वादपत्र, प्रार्थना पत्र, जमानत प्रार्थना पत्र आदि प्रपत्रों को शपथ पत्र द्वारा समर्थित किया जाता है। इन शपथ पत्रों को जनरल सिविल में दिए गए प्राविधान के अनुसार न्यायालय के मुंसरिम को संबंधित वादकारों द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र को सत्यापित करने का अधिकार है। न्यायालय के मुंसरिम पर अधिक भार होने के कारण शपथ पत्रों के सत्यापन को अधिवक्ता नियुक्त करते हुए उन्हें शपथ आयुक्त बनाया जाता है।

अतुल कुमार सोनकर

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने