आजमगढ़। तरवां थाने में गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों के खिलाफ सोमवार को कुर्की की नोटिस चस्पा की गई। कोर्ट के आदेश पर तरवां पुलिस ने आरोपियों के जौनपुर जिला स्थित आवास पर पहुंचा कर नोटिस चस्पा किया और डुगडुगी पिटवाया।
जौनपुर जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत कुकुडी गांव निवासी राबिन सिंह व लाइन बाजार थाना के गोधना गांव निवासी संतोष शर्मा के खिलाफ तरवां थाने में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है। कोर्ट से बार-बार की नोटिस के बाद भी दोनों फरार अभियुक्त न तो पुलिस की पकड़ में आए न ही स्वयं कोर्ट में हाजिर हुए। जिस पर कोर्ट ने 82 की नोटिस जारी कर दिया। तरवां थाना पुलिस ने सोमवार को दोनों फरार आभियुक्तों के घरों पर पहुंच कर 82 की नोटिस चस्पा करने के साथ ही डुगडुगी भी पिटवाया। एसओ तरवां बसंत लाल ने बताया कि 82 की नोटिस के बाद भी यदि नामजद आरोपी निर्धारित समय के अंदर हाजिर नहीं होते है तो कोर्ट के आदेश पर इनके खिलाफ कुर्की की भी कार्रवाई की जाएगी। साभार ए. यू।
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें