पुलिस और बदमाश के बीच हुए मुठभेड़ में बदमाश के टांग में लगी गोली,हुआ गिरफ्तार

पुलिस और बदमाश के बीच हुए मुठभेड़ में बदमाश के टांग में लगी गोली,हुआ गिरफ्तार

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के ओइना नहर पुलिया के पास वाहन जांच के दौरान मंगलवार की रात में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश को गोली लगी वह वहीं गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि वह लूट का आरोपी है और उस पर गैंगस्टर भी लगा है। उसके पास से तमंचा, कारतूस, मोबाइल और बाइक बरामद की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि ओइना नहर पुलिया पर चेकिंग के दौरान सिंधौरा की तरफ से आ रहे एक मोटर साइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार व्यक्ति पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुये भागने लगा। उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गया। उसके बाद गोली चलाते हुए भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया। उसने अपना नाम सौरभ गुप्ता निवासी सेहमलपुर बताया। उस पर गैंगस्टर लगा है और विभिन्न थानों में लूट के मुकदमे दर्ज हैं। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी रेहटी जलालपुर भेजा गया वहां से सदर अस्पताल जौनपुर के लिये रेफर कर दिया गया। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने