गाजीपुर । जनपद में पुलिस ने आज बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले चार अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनके पास से लूट की दो बाइक समेत चार तमंचे भी पुलिस ने बरामद किए हैं। बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले आशीष कुमार राय, विशाल राय, रुद्र तिवारी और शोभित सिंह को भांवरकोल थाना क्षेत्र पुलिस ने तेतरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि सभी चारों शातिर किस्म के लुटेरे हैं और बिहार, उत्तर-प्रदेश दोनों प्रदेशों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। भांवरकोल पुलिस की सक्रियता से ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए अन्यथा ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
लूट को लेकर चल रही थी चेकिंग
एसपी ने बताया कि बीते दिनों थाना क्षेत्र में लूट की वारदात हुई थी, जिसको लेकर पुलिस सतर्क थी। थाना पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी कुछ संदिग्ध लोग बाइक से आते दिखाई पड़े। तलाशी में इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। बरामद दोनों मोटरसाइकिलें लूटी हुई हैं। गिरफ्तार शातिर लुटेरों के बाकी नेटवर्क और साथियों की छानबीन की जा रही है फिलहाल सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें