लखनऊ । राजधानी से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई. मामला दुबग्गा थाना क्षेत्र का है. जहां पहले तो बाप-बेटी के रिश्ते को सौतेले बाप ने कलंकित किया. अपनी बेटी को ही हवस का शिकार बनाया.
बाद में शादी के पश्चात उसकी ही बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर अपने सौतेले बाप को मौत के घाट उतार दिया.
राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थानांतर्गत फैयाज नाम का हवसी सौतेला बाप अपनी बेटी समरीन बानो से हर दिन दुष्कर्म करता रहता था. यह सिलसिला समरीन के निकाह के बाद भी चलता रहा. लगातार शारीरिक शोषण से बेटी समरीन आहत हो चुकी थी. इसी कड़ी में समरीन ने अपने पति अनवर के साथ मिलकर खौफनाक कदम उठाया.
बेटी समरीन ने सबसे पहले अपने पिता को नशीली दवा दी और इसके बाद पति अनवर के साथ मिलकर सौतेले बाप फैयाज की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद अपने पति की मदद से ही उसने अपने सौतेले बाप के शव को ठिकाने लगा दिया. इस मामले में दुबग्गा थाने में FIR दर्ज कराई गई थी जिसका पुलिस ने सफल अनावरण किया. साभार बीएस।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें