राजधानी में सरेआम छात्रा से छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला आया सामने, घटना सीसीटीवी में कैद

राजधानी में सरेआम छात्रा से छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला आया सामने, घटना सीसीटीवी में कैद

लखनऊ । राजधानी में सरेआम छात्रा से छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है. छात्रा के विरोध के बाद भी आरोपियों ने रास्ते में उसे रोक कर हाथ पकड़ कर हाथपाई की.

इसके बाद छात्रा द्वारा शोर मचाने पर आरोपी उसे धक्का देकर मौके से फरार हो गए.

इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़की की शिकायत पर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के राजेंद्र नगर में एक युवती रोजाना स्कूल जाती थी, इस दौरान मोहल्ले के रहने वाले युवक उससे छेड़छाड़ करते थे, घटना के दिन भी विरोध करने पर आरोपी युवक ने बीच सड़क पर छात्रा का हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ शुरू कर दी और मना करने पर हाथपाई करने लगा.

हालांकि छात्रा ने जब युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह धक्का देकर फरार हो गया. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसके बाद छात्रा ने थाने में जाकर तीनों युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

युवती की शिकायत पर आज पुलिस ने तीनों युवकों साहिल, मोहम्मद अली, और एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. डीसीपी सेंट्रल जोन अपर्णा कौशिक के मुताबिक, 2 दिन पहले आए एक वीडियो में एक छात्रा से तीन युवक वाद-विवाद कर रहे थे. तीनों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साभार आज तक।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने