जौनपुर। कड़ाके की ठंड को लेकर जहां एक तरफ अलर्ट जारी किया गया है वहीं स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन ने भी स्कूलों को सात जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसके बावजूद दो दिन पहले ही कुछ स्कूलों को खोल दिया गया।
सुबह कोहरे और कड़ाके की ठंडी के बीच बच्चे कांपते हुए स्कूल पहुंचे। इसके लेकर कुछ अभिभावकों ने भी नाराजगी जताई। कहा कि स्कूल प्रबंधन की मनमानी से बच्चों की परेशानी बढ़ी है।
उधर, सीबीएसई बोर्ड की जिला समन्वयक डॉ. रुचि शर्मा ने बताया कि विद्यालयों को खोलने के लिए बोर्ड से कोई आदेश नहीं है। विद्यालय संचालक अपने हिसाब से परीक्षा को देखते हुए खोल रहे हैं। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव पांडेय ने कहा कि सात जनवरी तक 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया था, हालांकि तीन जनवरी को बोर्ड के डायरेक्टर का एक पत्र आया है, जिसमें मौसम को देखते हुए विद्यालयों का संचालन 10 से दो बजे तक किया जाए। इस संबंध में जिलाधिकारी से मार्गदर्शन लेकर निर्णय लिया जाएगा। साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें