अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक से जा रहे स्कूल प्रबंधक की मौत,पत्नी का रो रोकर बुरा हाल

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक से जा रहे स्कूल प्रबंधक की मौत,पत्नी का रो रोकर बुरा हाल

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक से जा रहे स्कूल प्रबंधक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जलालपुर थाना क्षेत्र के प्रधानपुर निवासी अनुराग सिंह(31) बृहस्पतिवार की रात में 11 बजे इजरी गांव में दोस्त से मिलकर बाइक से घर लौट रहे थे। करीब 500 मीटर दूर हाइवे पर चले ही थे कि किसी वाहन की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का घर पर कोहराम मच गया। अनुराग की पत्नी अर्चना सिंह का भी रोकर बुरा हाल है। उनके चार साल के बेटे अथर्व व ढाई साल की बेटी टन्नू के ऊपर से पिता का साया हट गया।

दोस्त की मान ली होती बात तो बच जाती जान
अनुराग दोस्त की बात मानकर रुक गए होते तो जान बच जाती। वे बृहस्पतिवार शाम को दोस्त से मिलने उसके घर इजरी गए थे। दोस्त ने भोजन बनाया। रात में खाना खाने के बाद अनुराग अपने घर जाने लगे तो दोस्त ने रुकने को कहा। अनुराग ने कहा कि पांच मिनट में ही घर पहुंच जाऊंगा। मगर बीच रास्ते में उनकी मौके पर मौत हो गई। अनुराग दो भाइयों में बड़े थे। छोटा भाई आशाराम उर्फ लकी पढ़ाई करते है। अनुराग बीफार्मा करने के बाद क्षेत्र के नहोरा गांव में एसकेएस पब्लिक स्कूल चलाते थे। पिता शिवकुमार सिंह प्रधानपुर में श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल चलाते है। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने