पोखरे में मिला युवक का शव,परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का किया अंतिम संस्कार

पोखरे में मिला युवक का शव,परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का किया अंतिम संस्कार

जौनपुर। खुटहन के पनौली गांव स्थित पोखरे में सोमवार को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का दाह संस्कार कर दिया। गांव निवासी शोलू वर्मा (22) के पिता विनोद अपने पैतृक घर से करीब पांच सौ मीटर दूर खेत में तालाब में मछली पालन करते हैं।

वहीं बगल में पोल्ट्रीफार्म भी संचालित होता है। यहीं दो कमरे का रिहायशी मकान बनाकर रहते भी हैं। शोलू भी पिता के व्यवसाय में हाथ बंटाता था। सोमवार की सुबह शोलू पोखरे की तरफ गया था।

काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजन उसे खोजते हुए पोखरे पर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह पानी में औंधे मुंह पड़ा था। घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे से बात की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने