उचित कार्ययोजना बनाकर विद्यालय को निपुण बनाये शिक्षक, डा0 राकेश सिंह(डायट प्राचार्य)

उचित कार्ययोजना बनाकर विद्यालय को निपुण बनाये शिक्षक, डा0 राकेश सिंह(डायट प्राचार्य)

जौनपुर । बक्सा विकासखंड के कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में  समस्त प्रधानाध्यापकों की बैठक डायट प्राचार्य डॉ राकेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी श्री उदय भान कुशवाहा ने प्राचार्य एवं प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता आर एन यादव का बुके देकर स्वागत किया और वरिष्ठ एआरपी द्वारा  एसआरजी डॉ अखिलेश सिंह को बुके देकर स्वागत किया और शिक्षक संघ के पदाधिकारी बक्शा ब्लॉक के अध्यक्ष सरोज सिंह एवं जनपदीय संयुक्त मंत्री श्री शैलेंद्र सिंह

द्वारा संयुक्त रूप से प्राचार्य को बुके देकर स्वागत किया गया। स्वागत की कड़ी के बाद औपचारिक रूप से मीटिंग की शुरुआत हुई।  उदय भान कुशवाहा द्वारा बक्सा विकासखंड को निपुण बनाने की कार्य योजना को बड़े ही प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया और उनके द्वारा चलाए गए नवाचारों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। इसके बाद कृषि वैज्ञानिक अमित द्वारा  किसान मेले में अभिभावको के समक्ष टीएलएम का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 3 प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया। इसके बाद 3 प्रधानाध्यापकों मनीष सोमवंशी, मनोज उपाध्याय और संजय यादव द्वारा अपने अपने विद्यालय को कैसे निपुण बनाया जाएगा इसके संबंध में विस्तृत रूप से अपनी कार्ययोजना को प्रस्तुत किया। एसआरजी अखिलेश सिंह द्वारा विद्यालय विकास योजना 20 मार्च 2023 तक सभी बच्चों को एबीसी में रखेंगे इसके लिए विस्तार से विद्यालय संचालन एवं कैसे एसेसमेंट किया जाएगा इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।  प्रभारी प्रवक्ता आर एन यादव द्वारा कहा गया कि हम संयुक्त रूप से मिल कर के ही अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बना सकते हैं आइए हम लोग प्रयास करें कि हम अपने विद्यालय को संयुक्त रूप से मिलकर निपुण बनाए।

प्राचार्य जिला शिक्षण संस्थान द्वारा सभी को प्रेरित करते हुए एक रूपरेखा दिया और एक नया आयाम दिया आज मैं जौनपुर में हूं तो जौनपुर को भी शिक्षक  बेहतर काम कर रहे हैं वे सभी  शिक्षक गण बहुत ही प्रिय हैं और जो नहीं कर रहे हैं वह भी प्रिय हैं किस कारणों से नहीं कर रहे हैं हमें केवल इसकी जानकारी करने की जरूरत है मैं उसके तक पहुंच लूंगा और उसको जो भी सहायता होगा जो भी चीजों की आवश्यकता होगी हम देंगे और बनारस की तरह हम जनपद जौनपुर के विकासखंड वार कम से कम 10 से 15 विद्यालयों को एक मॉडल विद्यालय का बनाने का प्रयास करेंगे और आप लोगों को आश्वासन देता हूं कि आप लोग हमें अपने अपने विकासखंड व्हाट्स एप ग्रुप से जोड़े मै  सभी के कार्यों की सराहना और जो भी सुझाव देना होगा हम देते सभी को निर्देश देते रहेंगे   और उनकी  समस्याओं को दूर करेंगे । हमारा जनपद नैट में हम छठे स्थान पर हैं अब  हम पहले या दूसरे स्थान पर आएंगे जो नैट द्वितीय की परीक्षा होगी उसमे प्रथम या द्वितीय स्थान अवश्य लायेगे  

अंत में सभी को शुभकामनाएं देते हुए सभी को अपनी बात को समाप्त किया।

खंड शिक्षा अधिकारी बक्सा द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मीटिंग के समापन की घोषणा की गई।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने