देवर के साथ नाजायज संबंधों में बाधक बन रहे 11 साल के मासूम को कलयुगी मां ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

देवर के साथ नाजायज संबंधों में बाधक बन रहे 11 साल के मासूम को कलयुगी मां ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

लखनऊ। राजधानी में देवर के साथ नाजायज संबंधों में बाधक बन रहे 11 साल के बेटे को रास्ते से हटाने के लिए एक मां ने अपनी ममता का गला घोंट दिया। उसने अपने बेटे का क़त्ल करके शव को नहर में फेंक दिया।

परिवार को बच्‍चे के अपहरण की आशंका थी, मगर पति ने अपने भाई और पत्नी पर संदेह जताकर थाने में शिकायत दी। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अब तीन दिन की जद्दोजहद के बाद बच्‍चे के शव को इटावा में नहर से बरामद कर लिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, शिकोहाबाद के मोहल्ला रुकनपुर का निवासी मुकीम पुत्र नथुआ जो फल बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता है। उसका बेटा बेटा जीशान (11) अचानक तीन दिन पहले लापता हो गया था। परिवार वालों ने काफी ढूंढा, मगर वो कहीं नहीं मिला। परिवार अपहरण की आशंका में था, मगर मुकीम को संदेह हुआ कि बच्चे के गायब होने के पीछे पत्नी फरजाना के देवर फरमान के नाज़ायज़ संबंध हो सकते हैं। मुकीम ने परिवार में बिठाकर दोनों से सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया। जिसके बाद मुकीम भागकर पुलिस के पास पहुंचा और बुधवार को शिकायत देकर बताया कि उसके भाई और पत्नी ने नाज़ायज़ संबंधों के चलते उसके मासूम बेटे का क़त्ल कर शव को नहर में बहा दिया है।

शिकोहाबाद पुलिस ने केस तो अपहरण का दर्ज किया, साथ ही शव ढूंढने में जुट गई। दोनों आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की, तो दोनों ने हत्या कर नहर में शव फेंकने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस पुख्ता सबूत एकत्रित करने के लिए नहर में परिजनों संग तलाश कराती रही। फिरोजाबाद की सीमा से शव कहीं बाहर तो नहीं पहुंच गया, इसको लेकर इटावा पुलिस की सहायता ली गई। शुक्रवार की सुबह बालक का शव इटावा क्षेत्र में नहर से बरामद हुआ। अब शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, उसके बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। वहीं आरोपी महिला और उसके देवर को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है। साभार एनटीएल।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने