पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने रात करीब 12 बजे जौनपुर वाराणसी बॉर्डर पर पुलिस व्यवस्था का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने रात करीब 12 बजे जौनपुर वाराणसी बॉर्डर पर पुलिस व्यवस्था का किया निरीक्षण

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने शुक्रवार को रात करीब 12 बजे लहंगपुर स्थित जौनपुर वाराणसी बॉर्डर पर पुलिस व्यवस्था का निरीक्षण किया।

उन्होंने व्यवस्थाओं की समीक्षा की और ड्यूटी पर मौजूद पिकेट के पुलिसकर्मियों से जानकारी ली। थाना प्रभारी रमेश यादव को चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस की सक्रियता बनाए रखने के लिए बॉर्डर पर चेकिंग कराया जाए। कस्बा व ग्रामीण इलाकों में थाना प्रभारी व हल्का इंचार्ज भ्रमण करके शांति व्यवस्था सुनिश्चित करें। चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों का चालान करें। दोपहिया वाहन पर तीन लोगों के मिलने पर भी कार्रवाई करें।

जफरबाद जौनपुर क्षेत्र के हौज टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की रात साढ़े 11 बजे एसपी अजय पाल शर्मा ने पुलिस की ओर चलाये जा रहे विशेष चेकिंग अभियान का औचक निरीक्षण किया। एसपी के आदेश पर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी मय फोर्स चेकिंग कर रहे थे।उसी समय एसपी सिटी संजय कुमार पहुंच कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।उसी समय एसपी अजय पाल शर्मा भी पहुंच गए।इस अभियान का निरीक्षण किया।उसके बाद वे जलालपुर चले गए। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने