संदीप गुप्ता, तेजीबाजार
जौनपुर। शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर स्थानीय करशूलनाथ धाम शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखने को मिली, वही भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवक, युवतियां आदि लोगों ने अपने भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिये नदी से जल भरकर, फल, फूल, माला, अगरबत्ती, धूप, भांग, धतूर, बेलपत्र, मदार, जौ-फल, दूध, बैर, अक्षत, अबीर- गुलाल आदि का चढ़ावा चढ़ाने के लिए भोर तीन बजे से ही नदी के किनारे से मंदिर द्वार तक तीन लाइनों में कतारबद्ध
होकर लोगों ने भगवान शंकर को जल चढ़ाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। वही आठ बजते-बजते मेला प्रांगण में मेला देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी जिसको लेकर प्रशासन को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था, मेले में फल-फूल, झूला, सर्कस, खिलौने, खेल-कूद सहित चाट-समोसा मिठाई आदि की दुकान सजी हुई थी सभी दुकानों पर खरीददारों की भीड़ लगी हुई थी, बेदियो पर ब्राह्मण पूजा-पाठ का कार्य कर रहे थे, सुरक्षा की दृष्टि से मेले में प्रशासन की चौकसी देखने को मिली, जिसमें थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज, दरोगा सहित दर्जनों सिपाहीगण अपनी ड्यूटी पर शक्त मुस्तैद दिखाई दे रहे थे, मेले में समाजसेवी द्वारा दान-पुण्य, पेयजल व्यवस्था आदि के स्टाल भी लगे दिखाई दे रहे थे जिसका भक्तगण बखूबी लाभ उठा रहे थे।![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें