ओयो होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़,4 को दबोचा,7 महिलाओं को छुड़ाया

ओयो होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़,4 को दबोचा,7 महिलाओं को छुड़ाया

नोएडा। पुलिस ने एक सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. नोएडा सेक्टर 41 के एक ओयो होटल में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा था. पुलिस ने होचल में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार लोगों में तीनकर्मचारी और एक ग्राहक शामिल है.

वहीं इसके चंगुल से पुलिस ने सात महिलाओं को आजाद करवाया. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक उनको हेटल में संदिग्ध गतिविधियां होने की खबर मिली थी. जिसके बाद सेक्चर 39 थाने की
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम गुरुवार दोपहर को रेड मारने पहुंची.

पुलिस ने होटल के प्रबंधक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि होटल का मालिक और उसकी पत्नी फरार हैं. मौके से सात महिलाओं को बचाकर निकाला जिनसे कथित तौर पर जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. मौके से पुलिस को भारी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें, मोबाइल फोन, नकदी आदि मिली है.पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि सेक्टर 41 के एच ब्लॉक स्थित एक होटल में अवैध रूप से देह व्यापार हो रहा है. यहां कुछ लड़कियों को बंधक बनाकर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है.

सूचना के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. बीती रात छापेमारी की गई.उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से होटल के प्रबंधक गजेंद्र, धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण तथा आलोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. होटल का मालिक साहिल तथा उसकी पत्नी शिवानी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. होटल में पैसे के भुगतान के लिए जो पेटीएम था वह साहिल की पत्नी शिवानी के नाम से था. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, पेटीएम मशीन, नकदी, मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं.

4 गिरफ्तार, 7 महिलाओं को छुड़ाया

पुलिस उपायुक्त के अनुसार, पुलिस ने एक कमरे में रखी गईं सात महिलाओं को बचाकर वहां से निकाला जिन्हें अब महिला संरक्षण गृह में रखा गया है. महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही है.उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दिल्ली निवासी साहिल ने एक माह पूर्व उस होटल को किराए पर लिया था. पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि देह व्यापार के धंधे में और कितने लोग संलिप्त हैं. साभार टीवी 9.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने