66 साल के भारतीय क्रिकेटर ने 28 साल छोटी लड़की से की शादी,किसिंग फोटो हुई थी वायरल

66 साल के भारतीय क्रिकेटर ने 28 साल छोटी लड़की से की शादी,किसिंग फोटो हुई थी वायरल

कोलकाता। 66 साल के भारतीय क्रिकेटर ने 28 साल छोटी लड़की से की शादी, पहली पत्नी से ली मंजूरी- किसिंग फोटो हुई थी वायरल - भारतीय क्रिकेट एक ऐसा मैच जो लोग देश के नाम जोड़कर देखते हैं, ऐसे में बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो भारतीय क्रिकेटर के रियल लाइफ़ में काफ़ी दिलचस्पी रखते हैं,ऐसे में एक वाक़या सामने आया है जहाँ साल की उम्र के क्रिकेटर ने साल छोटी एक लड़की से शादी रचाई और वहीं ख़बर में बात आयी है कि उन्होंने अपने पिछले पत्नी से इस बात की परमिशन भी ली है आइए आपको बताते है पूरा मामला और कौन है ये क्रिकेटर जिन्होंने 66 साल की उम्र में दूसरी शादी रचायी है.

आपको बता दें भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कोई नई बात नहीं है कि किसी क्रिकेटर नए दोबारा शादी की होगी ऐसे में आपको बतादें मोहम्मदअज़हरुद्दीन,योगराज सिंह,विनोद कांबली,दिनेशकार्तिक,जवागलश्रीनाथ जैसे कई अन्य क्रिकेटर ऐसा काम कर चुके हैं लेकिन उन्होंने अपनी पहली पत्नी से तलाक़ लिया जिसके बाद यह काम किया,जिसके साथ एक ऐसे क्रिकेटर भी आते हैं अब जिन्होंने दूसरी शादी रचाई वो भी 66 साल की उम्र में ऐसा भारतीय क्रिकेटर के इतिहास में पहली बार हुआ और हद तो तब हो गयी जो इन्होंने 28 साल छोटी लड़की से यह शादी करी.

आपको बता दें भारतीय पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने बुलबुल नामक 28 साल छोटी लड़की से शादी रचाई है, इस शादी को देखने बड़े बड़े सेलिब्रिटी लोग आए और ये जोड़ा इंटरनेट पर काफ़ी तेज़ी से वायरल हो गया, आपको इस पोस्ट के माध्यम से हम उनसे जुड़ी सभी तस्वीरें आपको दिखाने जा रहे हैं आपको बता दें अरुण लाल मैं कोलकाता में 28 साल छोटी टीचर बुलबुल साहब के साथ 2022 में शादी की थी कुछ सुनहरे तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे है

वो अपने पत्नी को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं जहाँ बुलबुल और क्रिकेटर अरुण लाल बहुत ही ज़्यादा ख़ुश दिखाई पड़ रहे हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो अरुण और बुलबुल लंबे वक़्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और आखिरकार अब उन्होंने सात जनम का वादा निभाने का वादा कर लिया और साथ ही वे इन्होंने केक काटते हुए अपने इस शादी समारोह का समापन किया.

जानकारी के लिए बता दें बुलबुल शाह कोलकात्ता में स्कूल में पढ़ाती है,अरुण लाल ने 2 जुलाई 2022 को स्वास्थ्य और निजी कुछ कारणों को लेकर बताया कि उनकी तबियत ख़राब रहती है और ऐसे में बंगाल में रणजी टीम के कोच ये पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो अरुण ने बुलबुल के साथ हनीमून जाने के लिए बंगाल रणजी टीम से इस्तीफ़ा दिया था अब इसमें कितनी सच्चाई है वो वक़्त ही बताएगी.

बुलबुल शाह ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह पहली नज़र में प्यार नहीं करती थी लेकिन जब वो उनसे मिलने लगीं तो उनका प्यार बढ़ता गया उन्हें वो बहुत अच्छे दिल के लगे उन्होंने बताया कि अरुण लाल ग़रीब लोगों को नहीं देख सकते और वो पैसा बाँटना शुरू कर देते थे आलू में लाल ने तक़रीबन 5 से भी ज़्यादा पेड़ लगाए हैं अरुण लाल बहुत ही नेकदिल इंसान हैं वहीं बुलबुल ने इंटरव्यू में बताया कि इन्हीं सब ख़ास बातों की वजह से उन लोगों ने उनका दिल चुरा लिया और वो उसके प्यार में गिरफ़्तार हो गई.साभार पीएनएच।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने