69 किलो गांजा लेकर जौनपुर जा रहे तीन तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांजे का मूल्य लगभग 10 लाख रुपए

69 किलो गांजा लेकर जौनपुर जा रहे तीन तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांजे का मूल्य लगभग 10 लाख रुपए

चंदौली। नौगढ़ क्षेत्र में बैगाड़ शाहपुर गांव स्थित कौवाघाड़ पुल के पास बुधवार शाम 10 लाख रुपये मूल्य के गांजे के साथ तीन तस्कर पकड़े गए। बिहार से कार में 69 किलो गांजा लेकर तीनों तस्कर जौनपुर जा रहे थे।

पुलिस लाइन में गुरुवार को एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले का खुलासा किया। मुकदमा दर्ज कर तीनों तस्करों को जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि नौगढ़ एसओ अतुल कुमार बुधवार शाम पांच बजे वाहन तलाशी कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर उन्होंने कौवाघाड़ पुल के पास शाहपुर बैगाड़ केशार की ओर से आ रही कार की चेकिंग की। इस दौरान चार बोरियों में रखा 69 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कार सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों

के पास 2950 रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि रवींद्र खरवार (सोनभद्र), चन्द्रबोस यादव (सोनभद्र) व रामसागर मौर्य (जौनपुर) गांजा तस्करी में लिप्त है। एसपी के मुताबिक भभुआ (बिहार) के अधौरा क्षेत्र में डुमर कौन गांव निवासी अंगद यादव से तीनों तस्कर कम दाम पर गांजा उठाते थे और चकरघट्टा क्षेत्र के शाहपुर में टावर के पास उसकी सप्लाई करते थे। इसके बाद उसी वाहन से गांजा जौनपुर में चन्द्रभान के पास भेज दिया जाता था। जिले में गांजे की फुटकर बिक्री में दुकानदरों की अच्छी कमाई होती थी। एसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान गांजा तस्करों के दो साथी अभिनव यादव व सुनील फरार हो गये। थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, विजय राज, लक्ष्मण सिंह, सिपाही विजय गोंड, सूरज कुमार, कोमल सिंह, बालकृष्ण यादव, मनीष कुमार साहनी, मनीष यादव, मेजर सिंह। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने