जौनपुर। वर्दी में बैठकर मदिरा सेवन करने वाला मछलीशहर कोतवाली में तैनात सिपाही निलंबित कर दिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने निलंबित कर दिया है।
मछली शहर कोतवाली में तैनात सिपाही संदीप कुमार सिंह का ड्यूटी के दौरान वर्दी पहने शराब पीने का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। विडियो को एसपी के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से उक्त सिपाही को निलंबित कर दिया है।
भारत समाचार पर ख़बर हुआ था प्रकाशित, जिसे देखने के बाद जिला के कप्तान ने उक्त सिपाही को निलंबित कर दिया है।
देखिए वायरल वीडियो👇 https://twitter.com/bstvlive/status/1628357602114695170?t=oCl7TzmboL3DizgJrSxQVw&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें