गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के बाजार निवासी एक छात्रा की मंगलवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। छात्रा के भाई ने निजी महाविद्यालय के प्रबंधक और शिक्षक पर फीस को लेकर प्रताड़ित और अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है।
रोते-बिलखते परिजन अस्पताल से शव लेकर भोर में तीन बजे घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ जमानिया विजय आनंद शाही और सेवराई एसडीएम राजेश प्रसाद पहुंचे। घंटों वार्ता के बाद पुलिस छात्रा के शव को कब्जे में ले सकी। इस संबंध में सीओ ने बताया कि कालेज के प्रबंधक और शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच हो रही है।
हालांकि महाविद्यालय के प्रबंधक गुलाम मजहर खां का कहना है कि मृतका के परिजन के द्वारा लगाए गए सभी आरोप सरासर गलत है। छात्रा को प्रवेश पत्र दिया गया था, वह परीक्षा भी दे रही थी। कालेज में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसकी जांच कराई जा सकती है। इससे सच्चाई सामने आ जाएगी।
बिसरा जांच से पता चलेगी वजह
गाजीपुर। संदिग्ध हालात में मृत छात्रा का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उसमें मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा सुरक्षित कर लिया गया। अब उसकी जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें