चाकू मारकर युवती की हत्या के प्रकरण का पुलिस ने किया खुलासा,युवती और आरोपी के बीच चल रहा था अफेयर

चाकू मारकर युवती की हत्या के प्रकरण का पुलिस ने किया खुलासा,युवती और आरोपी के बीच चल रहा था अफेयर

गाजीपुर । जिले में एक दिन पहले युवती की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। शनिवार को इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने प्रेमिका पर शक होने पर उसकी हत्या की थी। गिरफ्तार हत्या आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।

दरअसल, मोहल्ला झण्डातर मल्लाह टोली में 10 फरवरी को सुमन चौधरी (21) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली, सर्विलांस टीम और स्वाट टीम की संयुक्त टीम गठित की थी। मामले में वाछित राहुल यादव निवासी कालूपुर को प्राइवेट बस स्टैण्ड खिदिराबाद जमनिया मोड़ के पास से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू व तलाशी में 2 मोबाइल बरामद किया गया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि हम दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

युवती और आरोपी के बीच चल रहा था अफेयर
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मृतक युवती और गिरफ्तार आरोपी के बीच काफी दिनों से अफेयर चल रहा था। हत्यारोपी ने प्रेमिका पर शक होने के चलते गुस्से में आकर हत्या किए जाने की बात बताई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

हत्यारोपी प्रेमी को पिछले कुछ दिनों से यह शक हुआ था कि प्रेमिका किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत कर रही है। इस बात को लेकर दोनों में विवाद भी होता रहा। घटना की रात सोची-समझी साजिश के तहत प्रेमी मिलने के लिए प्रेमिका के घर पहुंचा। वह अपने कमरे में अकेली थी, इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका पर साथ में लाए हुए चाकू से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने