एनबीडब्ल्यू( गैर जमानती वारंट)जारी होने के बाद भी अभियुक्तगणों पर पुलिस मेहरबान,शिकायतकर्ता ने एसपी से लगाई गुहार

एनबीडब्ल्यू( गैर जमानती वारंट)जारी होने के बाद भी अभियुक्तगणों पर पुलिस मेहरबान,शिकायतकर्ता ने एसपी से लगाई गुहार

रामनरेश प्रजापति

सुल्तानपुर। कादीपुर तहसील क्षेत्र दोस्तपुर थाना अंतर्गत लोकनाथपुर बालचंद पट्टी निवासी राम आशीष प्रजापति ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि अपर मुख्य न्यायिक सुल्तानपुर के न्यायालय द्वारा अभियुक्तों अंकित ,अंकुर ,अनुराग ,आदर्श के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी है।शिकायतकर्ता ने प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी के आदेश के बावजूद उपरोक्त आरोपियों का पुलिस पर प्रभाव होने के कारण पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है।पीड़ित को निरंतर जान से मारने की धमकी और गाली गलौज दी जा रही है। शिकायतकर्ता ने अपनी जान- माल को खतरा बताते हुए एसपी से अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी करवाने की मांग की है।

जहां एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश को भयमुक्त होने की बात करते हैं ठीक वहीं दोस्तपुर थाने की पुलिस  योगी के जीरो टॉलरेंस की नीति की धज्जियां उड़ा रही है। कोर्ट के आदेश का अनुपालन न करने से प्रशासन की छवि को पुलिस धूमिल कर रही है। भयमुक्त वातावरण स्थापित होने के बजाए भय युक्त माहौल स्थापित है। शिकायतकर्ता के परिजनों में दहशत का माहौल  व्याप्त है। उपरोक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक से वार्ता की गई तो उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने