हाई स्कूल के छात्रों को अब नए पैटर्न से देनी होगी परीक्षा,सवाल ओएमआर शीट पर इतने नंबर के होंगे

हाई स्कूल के छात्रों को अब नए पैटर्न से देनी होगी परीक्षा,सवाल ओएमआर शीट पर इतने नंबर के होंगे

जौनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल के छात्रों को नए पैटर्न पर परीक्षा देनी होगी। लिखित सवालों का उत्तर देने के साथ ही वस्तु निष्ठ सवालों का जवाब ओएमआर (आप्टिकल मार्क रिकग्निशन) पर देना होगा।

यह सवाल 20 नंबर के होंगे। यह व्यवस्था हर विषय के प्रश्न पत्र में लागू की गई है।

विद्यालयों में इसके लिए छात्रों को बताया जा रहा है। हालांकि ओएमआर सीट पर परीक्षा कराने को लेकर छात्रों में डर का माहौल बना हुआ है। माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा पैटर्न में बदलाव का अभी से संकेत दे रहा है। परीक्षा कार्यक्रम जारी करने के बाद ओएमआर पर परीक्षा कराने की भी घोषणा कर दिया है।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। उत्तर पुस्तिकाओं का बृहस्पतिवार से वितरण भी शुरू हो गया है। प्रश्न पत्र भी अब धीरे-धीरे सभी केंद्रों पर भेजे जाएंगे। प्रश्न पत्र के साथ ही सभी केंद्रों पर छात्र संख्या के हिसाब से ओएमआर शीट भी अलग से उपलब्ध कराई जाएगी। ओएमआर शीट पर परीक्षा के लिए अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है।
बोर्ड ने तय किया है कि इस बार हाई स्कूल के सभी विषयों में 20 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए जाएंगे। जिसका उत्तर छात्रों को ओएमआर शीट पर देना होगा। इसे लेकर कॉलेजों में भी छात्रों को पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। ओएमआर कैसे भरना है, सवाल का जवाब देने के बाद कैसे खानों को भरना है। इसके बारे में छात्रों को बताया जा रहा है। परिषद ने अपनी वेबसाइट पर ओएमआर का नमूना भी अपलोड कर दिया है।
बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार जिले में 253 केंद्र बनाएं गए हैं। हाईस्कूल में कुल 90340 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं। नगर पालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रमेश सिंह ने बताया कि ओएमआर शीट पर परीक्षा कराने की जानकारी छात्रों की दे दी गई है। मो. हसन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नासिर रजा ने कहा कि हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को इस बार हर विषय में 20 अंक के सवालों का जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा। इसके लिए छात्रों को अभ्यास करा दिया गया है। ओएमआर शीट को कैसे भरना है, इसके बारे में भी बता दिया गया है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने