जौनपुर। गौराबादशाहपुर बाईपास मार्ग पर लीलहा गांव के पास सोमवार को एक्सल टूटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को चोरसंड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया।
मिर्जापुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में स्थित जेपी पुरम कॉलोनी निवासी आशीष अपने परिवार के साथ आजमगढ़ किसी रिश्तेदारी में गए थे। वहां से सोमवार की सुबह अपने घर वापस मिर्जापुर जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे गौराबादशाहपुर बिथार बाईपास पर लीलहा गांव के पास तेज रफ्तार कार का अचानक एक्सल टूट गया। जिसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
कार पलटने से कार चालक चालक आशीष, कार में सवार सुनीता देवी(52) और नीलम(20) घायल गईं। घटना में नीलम का हाथ टूट गया। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर देवानंद रजक ने बताया कि तीनों घायलों को सीएचसी भेजवाया गया। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें