आजमगढ़। जिले में कोटेदार का डीएम को अभद्र भाषा का प्रयोग करने का वीडियो सामने आया है। सिधारी थाना क्षेत्र के चकभाई खां के कोटेदार रामाश्रय यादव डीएम विशाल भारद्वाज को सरेआम अभद्रता करते हुए कह रहा है कि भले ही सबके सामने अधिकारी कुछ भी कहे लेकिन उसके सामने कहते हैं सब चलता है।
मामले में प्रीति पुत्री हनुमान ने सिधारी थाने में तहरीर दी। प्रीति की तहरीर पर सिधारी थाना पुलिस ने कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, सिधारी थाने की पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
अंगूठा लगाकर राशन का वितरण नहीं करता कोटेदार
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में प्रीति ने आरोप लगाया है कि उक्त कोटेदार द्वारा अंगूठा लगाकर राशन का वितरण नहीं किया जाता है। ग्रामीणों को यह कहकर की राशन समाप्त हो गया वापस कर दिया जाता है। इतना ही नहीं उक्त कोटेदार द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है।
जब ग्रामीणों द्वारा कोटेदार से बावत अधिकारियों से शिकायत की बात कही गयी तो कोटेदार जिलाधिकारी को भद्दी गाली देना शुरू कर दिया। कोटेदार से गाली देने का वीडियो वायरल होने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। साभार डीबी।
देखिए विडियो 👇, विडियो साभार, आजमगढ़ अब तक।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें