जौनपुर। लाइन बाजार इंस्पेक्टर आदेश त्यागी ने पीलीकोठी ला कालेज के पास से दीपक सरोज पुत्र रामधनी सरोज निवासी सीहीपुर थाना लाइनबाजार को एक तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने भुभुवार गेट बेलवा मछली शहर मार्ग के पास से छोटू उर्फ लक्ष्मी शंकर पटेल निवासी साहोपट्टी थाना मडियाहूं को तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
सिंगरामऊ थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने कुशहां मोड़ के पास से आजाद उर्फ नाटे पुत्र निजामुद्दीन निवासी मिश्रौली थान् सिंगरामऊ को एक देशी तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का चालान कर दिया गया। नगर कोतवाली पुलिस ने रसूलाबाद के पास से अभियुक्त तेज बहादुर यादव उर्फ करिया पुत्र विनोद कुमार यादव निवासी नईबाजार थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर बरामद किया है।
मछलीशहर पुलिस ने ताजद्दीनपुर पुलिया पर भोर में मनोज गौतम पुत्र रामसागर गौतम निवासी मोहल्ला सादीगंज कस्बा मछलीशहर को एक तमन्चा 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने तरहटी मोड़ के पास से राहुल बिन्द पुत्र भाईलाल बिन्द निवासी ग्राम बाभनपुर को गिरफ्तार कर लिया। सरपतहां पुलिस ने विजय शंकर तिवारी उर्फ चट्टान तिवारी पुत्र अच्छेलाल निवासी रामनगर थाना सरपतहां को तमन्चा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
शराब व गांजा के साथ तीन गिरफ्तार
जौनपुर। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र के निर्देशन में एसआई विजय कुमार जवन्सीपुर अस्पताल के पास से दूधनाथ बिन्द निवासी जमालापुर दक्षिण पट्टी थाना रामपुर को 10 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मड़ियाहूं प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम व आबकारी टीम ने रानीपुर तिराहे के पास से विवेक सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी ग्राम सुभाषपुर थाना मड़ियाहूं 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही दूसरी ओर मंजय पासी पुत्र बाबूराम पासी निवासी मुकुन्दपुर थाना मडियाहूं को 950 ग्राम गांजा के साथ भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
चाकू के साथ तीन गिरफ्तार
जौनपुर। प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी थाना लाइनबाजार कुड़वा चौराहा परियावां रोड से राजन गौड़ पुत्र सावन गौड़ निवासी सीहीपुर थाना लाइन बाजार व सोनू गौड़ पुत्र रामजतन गौढ़ निवासी सीहीपुर थाना लाइन बाजार को रामपुरी चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
सिंगरामऊ के एसआई ओमप्रकाश राम तुरकौली से अकबाल उर्फ लाला निवासी मिश्रौली थाना थाना सिंगरामऊ को एक चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।
21वारंटी किए गए गिरफ्तार
जौनपुर। जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने शनिवार की रात व रविवार की सुबह तक 21 वांरटियों को गिरफ्तार किया है। थाना बरसठी पुलिस ने करिया उर्फ दिलीप, पंवारा पुलिस ने राजबली पटेल, मछलीशहर पुलिस ने भुवाल पुत्र सुर्यवली निवासी सराययुसूफ थाना मछलीशहर, थाना शाहगंज पुलिस ने श्यामविहारी, संजय कुमार संदीप निवासीगण अरगूपुरखुर्द थाना शाहगंज को गिरफ्तार किया है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें