शिक्षक की बड़ी लापरवाही आई सामने,कक्षा में सो रही चार वर्षीय बच्ची,शिक्षक स्कूल बंद कर चले गए घर

शिक्षक की बड़ी लापरवाही आई सामने,कक्षा में सो रही चार वर्षीय बच्ची,शिक्षक स्कूल बंद कर चले गए घर

जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तूपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार को एक कक्षा में सो रही चार वर्षीय बच्ची को शिक्षक बंद कर घर चले गए। करीब डेढ़ घंटे के बाद आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंप दी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

फत्तूपुर गांव निवासी जगदीश के पुत्र और पुत्री पास के ही कंपोजिट विद्यालय में पढ़ते हैं। उनके साथ अक्सर उनकी छोटी बेटी प्रियंका (5) भी स्कूल चली जाती है। शुक्रवार सुबह भाई-बहन के साथ प्रियंका भी स्कूल गई और जिस कक्षा में बैठती थी वहां बैठ गई। इसी दौरान उसे नींद आ गई। करीब तीन बजे जब स्कूल की छुट्टी हुई तो सभी बच्चे स्कूल से घर चले गए।
इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों ने सभी कक्षाओं में ताला बंद किया और चले गए। नींद खुलने पर बच्ची कक्षा के दरवाजे के पास आकर रो रही थी। इसकी बिलखना सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। उन्होंने दरवाजे को थोड़ा से तोड़कर उसे बाहर निकाला। उधर घर में प्रियंका के नहीं दिखने पर भाई ने मां नीलम से पूछा तो पता चला कि वह स्कूल से आई ही नहीं। किसी अनहोनी की आशंका से खोजबीन शुरू हुई। करीब डेढ़ घंटे के बाद प्रियंका स्कूल की तरफ से आते हुए दिखी।
इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिससे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल को जानकारी मिली। उन्होंने इसकी जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बदलापुर को कहा है। उनकी रिपोर्ट में जिसकी लापरवाही मिली उस पर कार्रवाई की जाएगी। साभार ए. यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने