सड़क किनारे एक निजी चिकित्सक का शव मिलने से मचा सनसनी,पुलिस छानबीन में जुटी

सड़क किनारे एक निजी चिकित्सक का शव मिलने से मचा सनसनी,पुलिस छानबीन में जुटी

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के अठगांवा में मंगलवार की रात सड़क किनारे एक निजी चिकित्सक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। बुधवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अठगांवा के पास सड़क किनारे एक तरफ बाइक तो दूसरी तरफ एक व्यक्ति गिरा हुआ था। देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त में जुट गई। मोबाइल और मिले कागजों के आधार पर मृतक की पहचान आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र निवासी रामदुलार यादव (55) के रूप में हुई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी थाने पहुंच गए। मृतक के पुत्र सूरज यादव ने बताया कि पिता रामदुलार यादव मंगलवार की सुबह घर से बाइक द्वारा देवगांव बाजार स्थित क्लिनिक के लिए निकले थे। वह कैसे यहां पहुंचे यह समझ से परे है।
रामदुलार का शव देखकर मृतक पत्नी भगवंता देवी और पुत्र-पुत्रियां बिलखने लगे। परिजनों के रोने- बिलखने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे। थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया तो घटना स्थल पर छानबीन से सड़क हादसा लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस छानबीन करने के साथ जांच में जुटी हुई है।साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने