जौनपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा शनिवार को पहले ही दिन जिले दो थानों पर जांच करने पहुंच गए। वहां अधूरे अभिलेख मिलने पर सुधार के लिए निर्देशित किए।
उन्होंने जफराबाद व चंदवक थाने का निरीक्षण किया। चंदवक में पैदल भ्रमण कर लोगों में सुरक्षा का भाव जगाया।
यहां मेस, मालखाना से लेकर हेल्प डेस्क तक की स्थिति को देखे। निरीक्षण के दौरान भूमि विवाद और अपराध से जुड़े रजिस्टर में काम अधूरा मिलने पर उसे अपडेट रखने का निर्देश दिए। उन्होने अपराध पर नकेल कसने, आगामी त्यौहार के संबंध में, टॉप टेन अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों के लिस्ट की समीक्षा किया। उन्होंने निर्देश दिया कि नए व पुराने हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट खोली जाए।
उनकी बकायदा निगरानी की जाए। साथ ही कहा कि कर्मचारियों के साथ तालमेल रखें। कोई समस्या आने पर उच्चाधिकारियों से बात कर उसका समाधान करें।जांच में रजिस्टर व अभिलेखों के ठीक ढंग से रख-रखाव का निर्देश दिया गया। वहीं दूसरी तरफ चंदवक थाने में भी अभिलेख अधूरे मिले, जिन्हें पूर्ण करने के लिए कहा। बाजार में पुलिस फोर्स के साथ मार्च किया। इस मौके पर जफराबाद थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी, चंदवक थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह आदि मौजूद रहे। साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें