प्रेमी की सगाई रुकवाने प्रेमिका पहुंची उसके घर,मौके पर पहुंचे भाई ने की पिटाई,लड़की हुई बेहोश

प्रेमी की सगाई रुकवाने प्रेमिका पहुंची उसके घर,मौके पर पहुंचे भाई ने की पिटाई,लड़की हुई बेहोश

मेरठ । जिले में प्रेमी की सगाई रुकवाने प्रेमिका उसके घर पहुंच गई और धरने पर बैठ गई. लड़की को लोगों ने काफी समझाया, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही. इसी बीच लड़की का भाई मौके पर पहुंच गया और उसने पिटाई कर दी.

इससे लड़की बेहोश हो गई. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि अभी कोई शिकायत नहीं मिली है, फिर भी मामले पर नजर रखी जा रही है.

दरअसल, यह मामला मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के सतवाई गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां एक लड़की का रिंकू नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच लड़की को पता चला कि रिंकू के परिजन रिंकू की शादी कहीं और करने की तैयारी में हैं. इसके बाद युवक की सगाई रुकवाने के लिए लड़की उसके घर पहुंचकर धरने पर बैठ गई.

पता चला तो मौके पर पहुंचे लड़की के परिजन

इसी दौरान लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उसे काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी और जिद पर अड़ी रही. इस दौरान लड़की का भाई भी पहुंचा था. लड़की के भाई और घरवालों ने लड़की को जमकर पीटा, इससे वह बेहोश हो गई. सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे मामला शांत कराया. लड़की को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामले को लेकर क्या बोले क्षेत्राधिकारी?

क्षेत्राधिकारी ब्रिजेश सिंह का कहना है कि रोहटा के ग्राम सतवाई में एक लड़की अपने प्रेमी के घर धरने पर बैठ गई थी. इस बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसमें लड़की को चोटें आईं हैं. लड़की को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. मामले में कोई भी प्रार्थना पत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, फिर भी कार्रवाई की गई है. पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है. साभार आज तक।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने